हैवान प्रेमिका ने किस तरह आशिक को उतारा मौत के घाट।। पुलिस भी रह गई भौचक्की

दिल्ली के गांधी विहार इलाके में UPSC की तैयारी कर रहे 32 साल के रामकेश मीणा की हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस को पहले ये दुर्घटना लगी लेकिन जैसे जैसे ये मामला खुला, पुलिस भी चौंक गई. दरअसल इसे अंजाम देने वाली एक लड़की थी जो रामकेश मीणा की लिव इन पार्टनर थी और उसकी गर्लफ्रेंड भी। आरोपी लड़की एक फोरेंसिक की स्टूडेंट है जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। इस मर्डर मिस्ट्री की मास्टरमाइंड निकली वही लड़की, जो फॉरेंसिक साइंस की छात्रा थी। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीना की नृशंस हत्या की और फिर आग लगाकर उसे दुर्घटना दिखाने की साजिश रची। 6 अक्टूबर 2025 की सुबह दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि गांधी विहार की एक बिल्डिंग की चौथी मंज़िल पर आग लग गई है. दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, शव की पहचान हुई 32 वर्षीय रामकेश मीना की जो वहीं रहकर UPSC की तैयारी कर रहे थे. आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले गए तो सारा मामला साफ हो गया। धीरे-धीरे जैसे ही पुलिस की जांच आगे बढ़ी पुलिस ने 18 अक्टूबर को अमृता को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया. बाद में उसके साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top