
शहर कांग्रेस ने निकाला वोट चोरी को लेकर कैंडल मार्च श्री दत्त श्री वर्मा रहे उपस्थित । देवास / विगत दिनों लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रमाण के साथ यह कहा कि चुनाव आयोग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी वोट चोरी कर रही है इसके पुख्ता प्रमाण उन्होंने मीडिया के सामने रखें इस खुलासे के बाद देश का समूचे विपक्ष एक हुआ है और मांग करी है कि सरकार इसका खुलासा करें न्याय करें। इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर बुधवार को वोट चोरी न्याय यात्रा आयोजित की गई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में एवं प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी श्री संजय दत्त श्री सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति में इंदिरा गांधी प्रतिमा से लेकर डॉ भीम राव अंबेडकर प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला गया जहां संबोधित करते हुए संजय दत्त ने कहा कि अगर 25 सीटे और आजाती लोकसभा चुनाव में तो आज मोदी जी के बजाय कांग्रेस की सरकार होती लेकिन ऐसे प्रमाण सामने आए हैं कि वोटो की चोरी की गई है जिससे कांग्रेस की सरकार को रोका गया है। इसी के साथ पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि चाहे मोदी जी हो चाहे अमित शाह हो निर्वाचन आयोग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने वोटो की चोरी की है अगर ऐसा नहीं होता तो प्रदेश में भी पिछले समय लोग कह रहे थे कि कांग्रेस की सरकार बनेगी लेकिन ऐन वक्त पर बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई । कहीं ना कहीं दाल में काला जरूर है हमने आज न्याय यात्रा निकाली है हमारी मांग है कि प्रजातंत्र की रक्षा के लिए शुद्ध और निष्पक्ष चुनाव हो इसके लिए वोटर लिस्टों का युद्ध स्तर पर सत्यापन किया जाए।
सर्वप्रथम राजेंद्र मालवीय ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया है एवं आभार चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने हाथों में पार्टी का झंडा एवं कैंडल जलाकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे बड़ी संख्या में कांग्रेस जन कैंडल मार्च में उपस्थित थे