विद्या भारती मालवा द्वारा कार्यक्रम आयोजित

विद्या भारती मालवानर्मदा ग्राम भारतीय शिक्षा समिति जिला हाटपिपलिया द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर चापड़ा में आज सरस्वती शिशु मंदिर उदय नगर, देहरिया साहू ,बावड़ीखेड़ा तथा चापड़ा विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी का दक्षता वर्ग संकुल केंद्र चापड़ा में संपन्न हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र जी तोमर संकुल प्राचार्य, विशेष अतिथि डॉक्टर गजेंद्र जी शर्मा तथा महेश जी सोलंकी की उपस्थिति में मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया अतिथि परिचय चापड़ा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय जी सांवलिया द्वारा करवाया गया स्वागत जगदीश जी पाटीदार, अतुल सिंह कारपेंटर, तथा श्याम जी भार्गव द्वारा किया गया तथा विद्यालय की दीदी राहेमिन मंसूरी द्वारा विज्ञान का प्रयोग बताया गया प्रथम सत्र में संकुल प्राचार्य राजेंद्र जी तोमर के द्वारा सभी आचार्य दीदियों को अच्छा कार्य करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई तथा गजेंद्र जी शर्मा द्वारा इस तरह के दक्षता वर्ग बड़े स्तर पर लगाये जाए ताकि दक्षता वर्ग का लाभ सभी को मिल सके द्वितीय सत्र में विजय जी सांवलिया द्वारा आचार्य की संकल्पना के बारे में विस्तार से बताया गया तृतीय सत्र में शासकीय हाल स्कूल मातमोर के शिक्षक दीपक जी योगी द्वारा अंग्रेजी विषय का अध्यापन करवाया गया साथ ही आचार्य दीदियों को सरल तरीके से बच्चों को अंग्रेजी कैसे सिखाएं इसके बारे में बताया गया महेश जी सोलंकी के द्वारा समापन सत्र में शारीरिक करवाया गया सभी अतिथियों को विद्यालय की ओर से नितिन यादव तथा शुभम जी कलेशरिया द्वारा भारत माता का चित्र तथा पेन भेंट किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की लेखपाल पूजा प्रजापत द्वारा किया गया उक्त जानकारी महिमा दीदी राजावत द्वारा दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी