ग्राम घटिया गया सुर मैं तीस लाख की लागत से बनेगी सामूहिक धर्मशाला = विधायक चौधरी

देवास। हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घटिया गयासुर में 30 लाख रुपए की लागत से सामूहिक धर्मशाला बनाई जाएगी ग्राम वासियों ने एक युवा टीम बनाकर पूरे ग्राम से करीब 10 लख रुपए चंदा एकत्रित किया गया एवं ग्राम पंचायत की ओर से 10 लख रुपए वह विधायक मनोज चौधरी द्वारा 10 लख रुपए धर्मशाला में दिए गए आज ग्राम घटिया गयासुर में 30 लख रुपए से बनने वाली सामूहिक धर्मशाला का विधायक मनोज चौधरी ने भूमि पूजन किया सर्वप्रथम कार्यक्रम मैं अतिथियों का युवा सरपंच दूल्हे सिंह सेंधव की युवा टीम द्वारा जेसीबी से फूल बरसा कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज चौधरी थे एवं विशेष अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गोठी बलराम चौधरी एवं विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह कवड़िया अध्यक्षता सरपंच दूल्हे सिंह सेंधव की ने की कार्यक्रम का संचालन संदीप गुर्जर ने किया एवं आभार प्रदर्शन तेज सिंह सेंधव ने किया कार्यक्रम के पश्चात हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण किया गया इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री रमेश संदुकलिया पार्षद भूजराम जाट अनोखी जाट उपसरपंच महुखेड़ा भारत सिंह सरपंच पोनासा अजय सिंह सरपंच शेर सिंह देवगढ़ गजराज सिंह बामनी ग्राम के पटेल कैलाश सिंह सेंधव कमल नेताजी महेंद्र सिंह सेंधव तेज सिंह बागवान सचिव पंडित अरुण गुरु वैष्णव अर्जुन सिंह सेंधव सिंगावदा मुकेश प्रजापति नरेंद्र सिंह पटेल दीपक प्रजापति अंकित पटेल मुरादपुर राहुल प्रजापति राहुल सेंधव भादर सिंह सेंधव देवेंद्र सिंह सेंधव एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित है उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी संदीप प्रजापति ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top