शिप्रा नदी में पुलिस की गाड़ी गिरी।। टी आई, ए एस आई की मिली लाश।। महिला पुलिस कर्मी की तलाश जारी
उज्जैन में शिप्रा नदी के पुल से एक कार गिरने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तीन पुलिसकर्मी सवार थे. थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद हुआ है, जबकि दो अन्य की तलाश एनडीआरएफ कर रही है. उज्जैन में बीती रात एक दुखद हादसा हुआ, जब शिप्रा नदी के पुल से एक कार नदी में गिर गई. इस कार में तीन पुलिसकर्मी सवार थे, जिनमें थाना प्रभारी (टीआई) अशोक शर्मा, सब-इंस्पेक्टर (एसआई) एमएल निनामा और कांस्टेबल आरती पाल शामिल थे. यह हादसा तब हुआ, जब ये तीनों पुलिसकर्मी उज्जैन से उन्हेल की ओर जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया, और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को तुरंत बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। इस हाथ से में टी शर्मा एवं सब इंस्पेक्टर निनामा का शव मिल चुका है।