ईद मिलादुन्नबी का विशाल जुलूस निकला उज्जैन की सड़कों पर


यूएसके मानवाधिकार संस्था ने किया आयोजकों का भव्य स्वागत कर तबर्रुक वितरण के साथ मनाया गया पावन अवसर

उज्जैन। उज्जैन में ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। इस जुलूस का मुख्य आकर्षण तोपखाने में आयोजित स्वागत समारोह था, जहां यूएसके मानवाधिकार संस्था ने तबर्रुक का भव्य आयोजन किया था।

कार्यक्रम में मुख्य मंच पर सस्था संस्थापक शेहरोज कुरैशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर संस्था पदाधिकारी उपाध्यक्ष एडवोकेट फैसल एहमद , जावेद खान, सचिव एडवोकेट अशफाक मुल्तानी, कोषाध्यक्ष एडवोकेट अनस अंसारी, संयुक्त सचिव गुलरेज अंसारी,जिला मंत्री जावेद शेख,वाजिद अली,जावेद खान, जिला मीडिया प्रभारी शाहनवाज खान, सहायक प्रमोद चम्पावत,बाबर खान, आरिफ खिलजी,जुबेर कुरैशी, फ़रद कुरैशी,मारूफ खिलजी,अम्मार पट्टावाला, एडवोकेट दुलेसिंह आजाद,साबिर खान, जमील खान, अकबर खान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यूएसके मानवाधिकार संस्था द्वारा आयोजित इस स्वागत समारोह में आयोजकों का सम्मान किया गया और खाद्य वितरित किया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी और शांति एवं सौहार्द का संदेश दिया।

कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से किया गया था और लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया। यूएसके मानवाधिकार संस्था के इस प्रयास की सराहना की गई और लोगों ने इसके लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। उपरोक्त जानकारी यू एस के मानवाधिकार सस्था से प्रदेश मिडिया प्रभारी सय्यद आशिक अली ने दी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top