
उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि लाडली बहना योजना की 1.27 करोड़ बहनों को 7 अगस्त को ‘रक्षाबंधन गिफ्ट’ के तौर पर उनके बैंक खातों में 250 रुपये जारी किए जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने इसे ‘भाई के प्यार का एक छोटा सा प्रतीक’ बताया। बता दें कि यह रकम लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये की रकम के अतिरिक्त होगी। साथ ही भाई दूज के पहले 1250 खाते में आ जायेगे।