

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बागरी समाज द्वारा वीर तेजाजी जयंती के अवसर पर भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तेजाजी मंदिर पर पहुंचा जहां पर निशान चढ़ा कर पूजन अर्चन किया गया।

चल समारोह में प्रदेशाध्यक्ष बागरी युवा संघ बाबु यादव, शुभम् यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा रायसिह सेंघव ,धर्मेंद्र सिंह बैस पार्षद ,गणेश पटेल पार्षद, अजय पडियार पार्षद, लाखन सिंह राजपूत, विश्राम पवार, हुकम सिंह पंवार, शंकरलाल चौहान, परमानंद बागरी, संजय बोडाना, दीपक डाबी, नरेन्द्र बोडाने, रायसिह सोलंकी, राहुल यादव, सुनिल यादव, देवेंद्र गुजराती, जितेन्द्र यादव, अजय डाबी, संदीप यादव आदि सहित बडी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे। चल समारोह का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।