
महा आरती के पश्चात होगा भजन संध्या का आयोजन, पधारेंगे नगर के संत और श्रद्धालु
देवास। श्री शिलनाथ धुनी संस्थान, मल्हार धूनी परिसर में इस वर्ष भी संस्थान का स्थापना दिवस पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भव्य रूप में मनाया जाएगा। यह आयोजन दिनांक 29 जुलाई, मंगलवार को संपन्न होगा।संस्थान के प्रबंधक दिलीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह से ही सतगुरुदेव के पूजन, अभिषेक और आरती की श्रृंखला प्रारंभ हो जाएगी। विशेष पूजन अनुष्ठान के उपरांत, शाम 7:30 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर के संत-महात्माओं, श्रद्धालु भक्तों एवं गुरु भक्तों की उपस्थिति रहेगी।महाआरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें देवास के सुप्रसिद्ध भजन गायक देवेंद्रजी पंडित एवं निर्गुणी भजन मंडल द्वारा भक्ति रस में सराबोर प्रस्तुति दी जाएगी। यह संध्या गुरु महिमा व संत परंपरा को समर्पित होगी। इस अवसर पर श्री मल्हार धुनी संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत भल्ला एवं ट्रस्टीगण भगवानसिंह चावड़ा, राजेंद्र महंत, महेंद्रसिंह पडियार एवं पंडित गिरीशचंद्र चौधरी ने नगर के सभी श्रद्धालुओं एवं गुरु भक्तों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाएं और पूज्य गुरु परंपरा का आशीर्वाद प्राप्त करें।स्थापना दिवस के इस आयोजन को लेकर पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण रहेगा और व्यवस्थाओं को लेकर ट्रस्ट द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।