रामाश्रय में नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 8 सितम्बर को

देवास। सेठ जीतमल कमलाबाई अग्रवाल पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन होने जा रहा है। संस्थापक रमेश कुमार जीतमल अग्रवाल ने बताया कि 8 सितंबर, रविवार को प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक मक्सी रोड़ बिलावली स्थित सौरभ डेयरी के सामने रामाश्रय परिसर में आयोजित होने वाले शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. सक्सेना, एमडी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित चौबे, एमडी मेडीसिन डॉ. बी.आर. शुक्ला, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश नागर, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रदीप अरोरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपमाता पाउनीकर, दंत रोग विशेषज्ञ डेंटल सॉल्यूशन डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव आदि अनुभवी डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जाकर उचित परामर्श दिया जाएगा। साथ ही मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल, मक्सी के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नि:शुल्क किया जाएगा। मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों के ऑपरेशन मुरलीधर कृपा हास्पिटल, मक्सी में किया जाएगा। मरीजों को लाने ले जाने, चाय, नाश्ता, भोजन, ऑपरेशन, दवाइयां एवं रंगीन चश्मों की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। जरूरतमंद लोगों की ब्लडप्रेशर एवं शुगर की जाँच नि:शुल्क होगी। मरीज अपना आधार कार्ड व पुरानी रिपोर्ट साथ में लाए, जिससे सही तरह से उपचार हो सके। ट्रस्ट ने समस्त नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी