
देवास । सिविल लाइन जोन अंतर्गत विजय नगर में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कैंप का आयोजन किया गया था ।उक्त कैंप में विद्युत विभाग से वी.सी तिवारी ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर श्री अभिषेक सिंह, बैंक के लोन सेक्शन के अभिजीत जी एवं सोलर वेंडर उपस्थित थे।उक्त कैंप में सभी उपभोक्ताओं को सोलर से होने वाले फायदे के संबंध में पंपलेट बाटे गए,एवं सूर्य घर योजना के विषय में श्री वी.सी तिवारी द्वारा व्यापक जानकारी उपलब्ध करवाई गई,बैंक से आए अधिकारियों ने लोन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई एवं इसके उपरांत लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए।उपस्थित उपभोक्ताओं ने जानकारी से संतुष्ट होकर उत्साह के साथ मौके पर रजिस्ट्रेशन भी करवाए।