
देवास। नगर निगम मे नागरिकों की निगम संबंधि समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति बुधवार महापौर जनसुनवाई की जाती है। इसी अन्तर्गत बुधवार 10 सितम्बर को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम बैठक हाल मे जनसुनवाई कर नागरिकों से उनकी समस्याओं के आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभाग प्रमुखों से चर्चा कर उनका निराकरण समय सीमा मे किये जाने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई मे वार्ड 18 बावडिया शंकर नगर निवासी विजया नाईक के द्वारा पानी की पाईप लाईन दुरूस्त करवाने, वार्ड 21 न्यू बजरंग नगर निवासी नारायण वर्मा द्वारा निवास के सामने का मार्ग सुधारने, अमृत पार्क के रहवासियों द्वारा मेन रोड को जोडने वाले कालोनी के मार्ग के मध्य मे बाउंड्रीवाल हटाने, हाउसिंग बोर्ड कालोनी बालगढ निवासी गीता साहा द्वारा अपने निवास के पास अवैध अतिक्रमण हटाने, त्रुटी पूर्ण नल कनेक्शन के बील को सुधारने, संत रविदास नगर निवासी लाखन द्वारा हनुमान मंदिर के पास चुरी, मूरम डालने, नयापुरा निवासी लियाकत अब्बास अली के द्वारा अपने निवास के पास अवैध कब्जा हटवाने, वार्ड 42 अमुत पार्क कालोनी निवासी यशवंत कुशवाह द्वारा ड्रेनेज लाईन चौक होने, वार्ड 25 पंचशील नगर निवासी ईलियासशेख के द्वारा जेजुरी गार्डन मेन रोड पर सफाई करवाने आदि अन्य समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुये। जिनका निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 5 खाद्य व अखाद्य लायसेंसो का विरतण महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पार्षद बाली घोसी के साथ व्यवसाईयों को किया गया। इस अवसर पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकिर जाफरी, आरती खेडेकर, प्र. कार्यपालन यंत्री जगदीश वर्मा, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री पलक श्रीवास्तव, सुर्यप्रकाश तिवारी, हरेन्द्रसिह ठाकुर, प्रवीण पाठक एवं नागरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।