निगम उपायुक्त श्री जाफरी ने किया ट्रेंचिग ग्राउंड का औचक निरीक्षण

ट्रेंचिग ग्राउंड पहुंचने वाले डोर-टू-डोर कचरा वाहनों के गीले और सूखे कचरे की प्रविष्टियां भी देखीनिगम द्वारा बनाए जा रहे ए.बी.सी. सेंटर मे आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के दिए निर्देश

देवास। 10 सितम्बर बुधवार को नगर निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी ने शंकरगढ़ क्षेत्र स्थित निगम के ट्रेंचिग ग्राउंड का औचक निरीक्षण किया और वहां पहुंचने वाले डोर-टू-डोर कचरा वाहनों के गीले और सूखे कचरे की प्रविष्टियां देखी। उन्होंने स्थल पर ही अगस्त और सितंबर माह में अब तक ट्रेंचिग ग्राउंड पर पहुंचने वाले वाहनों के विषय में जानकारी लेकर मौके पर ही समीक्षा भी की। निगम स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के सचिव हरेंद्रसिंह ठाकुर ने बताया कि उपायुक्त श्री जाफरी ने गीले और सूखे कचरे के निपटान के संबंध में भी ट्रेंचिग ग्राउंड प्रभारी दिनेश मिश्रा से चर्चा की और विभिन्न निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने आगे बताया कि भारत सरकार के एबीसी पशु जन्म-नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शंकरगढ़ क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बनाए गए केंद्र पर आवारा (स्ट्रीट) श्वानों की संख्या को नियंत्रित करने तथा मनुष्य-पशु संघर्ष और संक्रामक रोग विशेषकर रेबीज़ के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि एबीसी (एनिमल बर्ड कन्ट्रोल) कार्यक्रम एक वैज्ञानिक और मानवीय दृष्टिकोण पर आधारित राष्ट्रीय पहल है जिसका प्राथमिक उद्देश्य आवारा श्ववानों की जनसंख्या को नियंत्रित कर सार्वजनिक स्वास्थ्य, पशु-कल्याण और समाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम श्ववानों को सुरक्षित तरीके से पकड़ने, प्रशिक्षित पशु-चिकित्सकों द्वारा नसबंदी कराकर उन्हें आवश्यक प्रतिरक्षण दे कर और शल्योपरांत उपयुक्त देखभाल प्रदान करके फिर उसी क्षेत्र में छोड़ने पर आधारित है, ताकि रेबीज़ तथा अन्य रोगों का प्रसार रोका जा सके और मनुष्य–पशु संघर्ष में कमी भी लाई जा सके। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री जाफरी ने एबीसी केंद्र पर विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top