
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सरकारी अस्पताल में लापरवाही एक बार फिर एक मासूम जान और उसकी मां की मौत का कारण बन गई। अजयगढ़ तहसील के ग्राम भैराहा निवासी मोना सेन की जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत हो गई, जबकि गर्भ में पल रहे बच्चे की भी जान नहीं बचाई जा सकी। इस हृदय विदारक घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।