
देवास ।कलवार (खातेगांव) में रेलवे मुआवज़े में हो रही भारी विसंगतियों को लेकर विगत कई दिनों से जारी किसानों की हड़ताल स्थल पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान एवं श्री विश्वजीत सिंह चौहान देवास जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने पहुँचकर अन्नदाताओं से संवाद किया।

किसान कांग्रेस किसानों की आवाज़ है और हर पीड़ित किसान के साथ मज़बूती से खड़ी है भाजपा सरकार को चेतावनी अगर 10 अक्टूबर तक मांगे नहीं मानी तो भोपाल में घेराव करेंगे एवं बुधनी से इंदौर तक पदयात्रा करेंगे ! इस अवसर पर श्री बंटू जी गूजर,मुकेश जी पटेल हतनोरी,रोहित जी बंडावाला,राजेश जी विश्नोई, विजय जी बैरागी,लक्ष्मीनारायण चिमना जी शिव नागौरी जी सौरभ मालिया,कपिल लाठी,फारूख भाई,नूर भाई,राहुल भाई की ऊर्जावान उपस्थिति रही ।