खाने की चीजों के लिए नमूने

देवास जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने आगामी त्‍यौहारों को देखते हुए देवास, सतवास और भौंरासा में खाद्य पदार्थो के लिये नमूने———-

देवास । देवास जिले में त्यौहारों में जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले इसलिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थो के नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन देवास श्री सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि देवास में नवीन मिल्क प्रोडक्ट्स देवास से मावा, मिल्क केक, मावा कतली एवं विशाल रेस्टॉरेन्ट एण्ड कोल्ड्रिंक्स से रसगुल्ला का नमूना लिये गये। सतवास में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कैलाश वास्केल ने माँ बागेश्वरी किराना कलम फाटा धंसाड सतवास से दाल, शांतिलाल किराना कलम फाटा धंसाड सतवास से गुलाब जामुन, गुलाब जामुन, खोआ, नमक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती वैशाली सिंह प्रशांत मिल्क प्रोडक्ट सिक्खेड़ी रोड़ भौंरासा से घी (लूज) एवं मावा (लूज) के नमूने लिये जाकर जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये हैं। आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा नमूना लेने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी