कई दिनों से थी सड़क अंधेरे में l सभापति ने बिजली के पोल लगवाने के लिए किया भूमि पूजन

नगर निगम सीमा क्षेत्र वार्ड क्रमांक 16 के रहवासियों को मिली बड़ी सौगात l

देवास / वार्ड क्रमांक 16 बिंजना वार्ड जो कि शहर के मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ हैl जिसमें मुख्य सड़क ए ,बी,रोड, बिंजाना वार्ड चौराहा से लेकर ग्राम बिंजाना तक लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में बिजली के पोल एवं प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों एवं स्थानीय लोगो को रात्रि में बहुत ज्यादा परेशानी आती थी दुर्घटनाएं भी होती थी l स्थानीय रहवासियों एवं वार्ड के पार्षद की मांग पर पूरे मार्ग पर बिजली के पोल,प्रकाश व्यवस्था के लिए माननीय एम, आई, सी, एवं परिषद से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी थी पूरे मार्ग पर बिजली के पोल लगाकर सुसज्जित प्रकाश व्यवस्था के स्वीकृत कार्य को विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में इंदौर देवास मुख्य मार्ग दूध का ठिया चौराहा से लेकर ग्राम बिंजाना तक बिजली के पोल लगवाए जाने के साथ प्रकाश व्यवस्था की जाने के लिए सभापति रवि जैन ने आज वार्ड के पार्षद एवं निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बेस,पार्षद बाली घोसी, पार्षद प्रतिनिधि इरफान अली, एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं रह वासियों के साथ भूमि पूजन किया l सभापति ने भूमि पूजन करने के पश्चात कार्य शीघ्र आरंभ करने के साथ ही लगभग 1 किलोमीटर का रोड़ है उस पर सुसज्जित प्रकाश व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए l सभापति ने बताया कि बिजली के पोल लगाकर सुसज्जित लाइट दूध के ठिया जो की इंदौर देवास मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ एक चौराहा है l चौराहे से लेकर बिंजाना ग्राम तक विगत वर्षों से प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से वार्ड के रहवासियों एवं वार्ड पार्षद की मांग पर प्रकाश व्यवस्था के लिए लगभग 40 से 45 बिजली के पोल लगाएंगे और उसमें सुसज्जित प्रकाश व्यवस्था की जावेगी l बिजली के पोल लगाने वा प्रकाश व्यवस्था होने से वार्ड क्रमांक 16 के सभी रेहवासियों को एवं छात्र-छात्राओं को जो की स्कूल से शाम को छुट्टी होने के पश्चात अपनी ट्यूशन करने के बाद जब सड़क से निकलती है तो अंधेरा रहता था अब अंधेरा नहीं रहेगा lरात में आने-जाने में राहगीरों को तथा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर वर्ग को अब अंधेरे में नहीं चलना पड़ेगा l 500 से 700 के लगभग महिलाएं इस वार्ड से अपने रोजगार के लिए फैक्ट्री में या शहर में काम करने आती हैं जो शाम को 7:00 बजे 7:30 बजे या 8:00 तक घर पहुंचती है लगभग इतनी ही संख्या में पुरुष वर्ग भी वार्डो से फैक्ट्री में काम करने जाते हैं जिनकी सेकंड शिफ्ट में छुट्टी होने पर रात को दिक्कत आती है अब वह दिक्कत नहीं आवेगी सभापति ने भूमि पूजन के साथ अधिकारी को एवम काम करने वाली संस्था के पदाधिकारी को शीघ्र अति शीघ्र बिजली के पोल लगाने का कार्य आरंभ करवा कर प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए l सभापति ने उपस्थित निगम अधिकारी एवं काम करने वाली संस्था के पदाधिकारी को यह निर्देश भी दिए की कार्य सुगमता से व्यवस्थित एवं गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए lइसकी मॉनीटरिंग करने के लिए निगम के विद्युत विभाग के प्रभारी को निर्देश दिए l इस अवसर पर सौदान सिंह परिहार, लाखन सिंह राजपूत, आशुतोष दुबे ,पूर्व पार्षद उमराव बालो दिया ,अजय पाल सिंह, नागेश जैसवाल, छतर सिंह राजपूत, राकेश राणावत, कैलाश कुमावत, दिनेश बवाल, धर्मेंद्र ठाकुर, सुनील चौहान, सुरेंद्र जायसवाल, विक्रम शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी