सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस सूर्यकांत

नई दिल्ली। वर्तमान चीफ जस्टिस बी.आर. गवई ने केंद्र को सिफारिश भेजी, 14 महीने का होगा कार्यकालदेश के सर्वोच्च न्यायालय को जल्द नया मुखिया मिलने वाला है। मौजूदा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भूषण रामकुल गवई ने सोमवार को केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने की सिफारिश भेज दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के 53वें मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।कानून मंत्रालय को भेजी गई सिफारिश के अनुसार, जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर 2025 को देश के 53वें CJI के रूप में शपथ लेंगे, जबकि मौजूदा CJI गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को समाप्त हो रहा है। परंपरा के मुताबिक, वर्तमान मुख्य न्यायाधीश अपने उत्तराधिकारी का नाम तब सुझाते हैं जब केंद्र सरकार की ओर से उनसे औपचारिक अनुरोध किया जाता है।जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 14 महीने का होगा, जो 9 फरवरी 2027 तक चलेगा। सुप्रीम कोर्ट के जज 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर सेवानिवृत्त होते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top