
जावरा (नि प्र ) । डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की आधिकारिक यात्रा पर लिनेश क्लब जावरा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर व अध्यक्ष सुजान कोचट्टा को सेवा गतिविधियों में लगातार सहयोग करने पर लीनेश क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्रीमती कल्पना बंडी, एरिया ऑफिसर श्रीमती कविता शैलेंद्र सिंह चौहान, डिस्ट्रिक्ट सेवा गतिविधि सचिव श्रीमती अचला गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट प्रशासनिक सचिव श्रीमती मृदुला सिंह,लीनेश क्लब जावरा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा वरुण गुप्ता, सचिव श्रीमती रेखा रावल व कोषाध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा ने पुष्पमाला पहनाकर , शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर भारी संख्या में लिनेश क्लब की सदस्य मौजूद रही।