
इंदौर। रानीपुरा क्षेत्र के कोष्ठा मोहल्ला में सोमवार रात करीब 9 बजे एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इस हादसे में छह लोगों के दबे होने की आशंका है। इनमें से तीन को घायल अवस्था में मलबे से निकाला गया है। इनमें एक महिला, एक पुरुष और एक बच्ची शामिल है। यह इमारत अधिक पुरानी नहीं थी। घटना के बाद हत और बचाव कार्य जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इमारत गिरने की घटना में बड़ा हादसा होने से बच गया, क्योंकि हादसे के दौरान अधिकांश लोग इमारत से बाहर थे। इस बीच पुष्यमित्र भार्गव और विधायक गोलू शुक्ला, कांग्रेस नेता पिंटू जोशी भी मौके पर पहुंच गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इमारत में फर्नीचर निर्माण का कार्य होता था। यदि हादसा दिन के वक्त होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी है और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम लगी हुई थी।