इंदौर की सड़कों का किया अंतिरक्ष यात्री बन मुआयना चाँद पर इतने गड्डे नहीं होंगे जितने इंदौर शहर में है

इंदौर नगर निगम की नालायकी और लापरवाही के कारण पूरे शहर में चाँद की सतह जैसे गड्डे हो गए है ।ऐसा कोई गली-मोहल्ला-रोड़ नहीं जहाँ गड्डे,जल जमाव और ट्रैफिक जाम ना हो । आम जनमानस सड़को पर हिचकोले खाते ,गिरते पड़ते हुए महापौर और नगर निगम जो कोसते हुए रेंग रही है ।करोड़ो रुपये खर्च करने बाद भी शहर की हालत बदतर होती जा रही है,जनता का पैसा नेता अधिकारियों की जेब में जा रहा है ।इस दुर्दशा के विरोध में इंदौर विधानसभा ३ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज मधु मिलन चौराहे पर अनोखा विरोध प्रदर्शन करा,अन्तरिक्ष यात्री बन सड़को पर गड्डों का मुआयना किया ।

सभी गड्डों पर भाजपा के झंडे एवं निशान लगा कर भाजपा शासित नगर निगम और महापौर की नालायकी उजागर की गई ।शैलू सेन ने बताया कि इंदौर विधानसभा ३ की सड़को की सर्वाधिक दुर्गति के विरोध में इन गड्डों का नामकरण स्थानीय विधायक और महापौर के नाम से किया गया ।दीपक जोशी पिंटू ने कहा कि सालों से निगम की प्रयोगशाला बन चुका मधु मिलन चौराहे का नाम प्रभु मिलन चौराहा का देना चाहिए।इस प्रदर्शन का उद्देश्य अकर्मणीय महापौर और मंडली को को शर्मिदा कर सड़को सुधारने पर मजबूर करना हैइस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रोहित जोशी,देवेन्द्र सिंह यादव दिलीप कौशल रवि गुरनानी विशाल चतुर्वेदी दानिश ख़ान वीरू झंझोट गिरीश जोशी विवेक खंडेलवाल गुलरेज़ ख़ान अंकित पंवार प्रतीक मित्तल मिथुन यादव अतीत गौहर सावन सिलावट दिनेश सिलावट ,बंटी चतुर्वेदी,विशाल शर्मा आशुतोष पांडे अक़ीब ख़ान,अरमान मेव,आकाश निजामपुरकर,राजा शेख,नैतिक विष्नार,अंकित जोशी,रोहन जोशी ,अमजद ख़ान मनीष जैन सचिन पंवार,समीर सोनकर,जितेंद्र पाटिल पप्पू यादव रवि कोशल शारुख ख़ान,दीपू जोशी,राजा ख़ान ,रोहन जोशी,पम्मू राठौड़,गौरव मराठा,तुषार जोशी ,सौरभ जोशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top