श्रमिकों को एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी देते हुए किया जागरूक

देवास। सघन जागरूकता अभियान सतत रूप से चल रहा है। जिसके अंतर्गत 31 अगस्त को एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एवं डॉ. अमरीन शेख (जिला नोडल अधिकारी) के मार्गदर्शन में अशोक टी स्टाल इंडस्ट्री एरिया मे किया गया। जिसके अंतर्गत श्रमिकों को एचआईव्ही/एड्स से संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के प्रति लांछन एवं भेदभाव की रोकथाम के लिए एचआईव्ही/एड्स एक्ट 2017 के बारे में जानकारी दी। एचआईवी/एड्स, एसटीआई के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एचआईवी क्या हैं, यह किन कारणों से फैलती हैं, इससे कैसे बचा जा सकता हैं आदि के रोकथाम के बारे में बताया। एसटीआई तथा एचआईव्ही की मुफ्त जाँच व उपचार के संबंध में जानकारी देते हुए आईसीटीसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब जिला चिकित्सालय में जाकर नि:शुल्क एचआईवी की जांच करवा सकते हैं। एचआईवी/एड्स की जानकारी देते हुए उपस्थित जनों आईईसी मटेरियल बांटा गया एवं 1097 टोल फ्री नंबर की जानकारी दी, जिसमे हर कोई व्यक्ति एचआईवी/एड्स संबंधित जानकारी फोन लगाकर ले सकते हैं। आदि जानकारी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्था एडवांस इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना से परियोजना प्रबंधक सय्यद तस्कीन अली, आशीष सोनी, मुकेश राठौर, इम्तियाज अजय, कीर्ति, ललिता  उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी