नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए

देवास । यहां तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए EOW की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। इस कार्यवाही से कार्यालय में हड़कंप मच गया।
नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी के खिलाफ ताराचंद पटेल निवासी नागोरा गांव जिला देवास ने EOW कार्यालाय उज्जैन में 27 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें फरियादी ताराचंद पटेल ने बताया था कि जमीन संबंधित तीन फाइलों के निराकरण के एवज में नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी उससे 15 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं और रिश्वत के रूपये न देने पर उसकी फाइलों का निराकरण न करते हुए उससे दफ्तर के चक्कर लगवाए जा रहे हैं। केबिन में रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा
EOW ने फरियादी ताराचंद पटेल की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को फरियादी ताराचंद को रिश्वत के 15 हजार रूपये देने के लिए नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी के पास भेजा। रिश्वत देने के लिए नायब तहसीलदार ने फरियादी को अपने केबिन में बुलाया था और वहां पर जैसे ही रिश्वत के 15 हजार रूपये लिए तो EOW की टीम ने उन्हें रंगेहाथों धरदबोचा। नायब तहसीलदार के रिश्वत लेते पकड़ाते ही पूरे दफ्तर में हड़कंप मच गया। EOW DSP अमित वट्टी के नेतृत्व में ये पूरी कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top