देवास में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर में मुस्लिम समाज ने उत्साह के साथ जुलूस निकाला। जुलूस में काजी मौलाना नौमान अहमद अशरफी मौजूद थे। जुलूस को लेकर सुबह से मुस्लिम समाज के लोगों में उत्साह का माहौल था।विभिन्न क्षेत्रों से मुस्लिम जन जुलूस को लेकर मोहम्मदी चौक में एकत्रित हुए। जहां से 10 बजे जुलूस प्रारंभ हुआ जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मोहम्मदी चौक पर ही संपन्न हुआ। जुलूस में युवा भारतीय झंडे को लेकर आगे-आगे चल रहे थे। बैंड-बाजे व डीजे की धुन पर मुस्लिम समाज के लोग लामबंद चल रहे थे। जुलूस का कई जगह भव्य स्वागत भी किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस के जवान शहर के विभिन्न चौराहें पर तैनात थे।जुलूस सुबह मोहम्मदी चौक पुराना बस स्टैंड से जुलूस प्रारंभ हुआ जो जो मुख्य मार्गों सें होते हुए पुन: मोहम्मदी चौक पुराना बस स्टैंड़ पहुंचा जहां जुलूस का समापन हुआ।