दृष्टिहीन बालिकाओं के साथ मनाया ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार।। बालिकाओं के चेहरे पर खुशियां बरसी

दृष्टिहीन विद्यालय में मनया ईद मिलादुन्नबी उत्सव देवास। जो दुनिया नहीं देख सकते उनके साथ दृष्टिहीन विद्यालय में ईद मिलादुन्नबी उत्सव धूमधाम से मनाया गया हजरत मोहम्मद साहब ने कहा कि जो खुद के लिए पसंद करते हो वही दूसरों के लिए पसंद करो अपने से पहले दूसरे की भलाई करें। हर शख्स की इज्जत करना हमने एक कदम नेकों की तरफ बढ़ाया पूरी दुनिया में इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम लेकर आने वाला हजरत मोहम्मद आज के इस मुबारक दिन पर नईम अहमद मित्र मंडल के सभी सदस्यों द्वारा बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में मौजूद बलजीत सिंह सलूजा के द्वारा मोहम्मद साहब का पैगाम बच्चों को बताया जिसमें उन्होंने कहा की मोहम्मद साहब ने समाज को भाईचारे के साथ रहना, सच बोलना, दूसरों की मदद करना सिखाया और उन्होंने बताया कि मोहम्मद सब कहते थे मजदूर का पसीना सूखने से पहले उसकी मजदूरी दे दी जाए। दृष्टिहीन बच्चों को लगभग 60 भोजन के पैकेट एवं मिठाई वितरित किये। इस अवसर पर , पत्रकार उदय आरस, जाकिर उल्लाह, पार्षद दीपेश कानूनगो ,एजाज नीलम, रोशन रायकवार,अब्दुल हकीम पठान एडवोकेट, दिग्विजय झाला कुदूस शेख राष्ट्रीय, सरफराज अहमद सिद्दीकी, महेश गढ़वाल,अशरफ नागोरी, नवाबमिर्जा, जटवा जी, साकिर शेख,अब्दुल मलिक, वसीम खिलजी, शाकिर भाई, दिल नवाज, मनोज सिंह, शीतेंद्र, इम्तियाज शेख,आदि उपस्थित थे।आभार उबेद शेख ने माना।भवदीय नईम एहमद 99269 93434सादर प्रकाशनार्थ दिनांक 5 सितम्बर 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top