देवास। पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना पीपलरवां पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना sप्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।इसी अनुक्रम में दिनांक 20/12/2024 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे ,थाना प्रभारी पीपलरवां श्री कमल सिंह गेहलोत के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्रान्तर्गत माली मोहल्ला पीपलरवां पर 01 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किये गये है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर मुकेश राठौर को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना पीपलरवां क्षेत्रान्तर्गत माली मोहल्ला में शेखर यादव के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरा लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा । पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 नबम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 192 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी