देवास में उज्जैन चौराहा पर स्थित पेट्रोल पंप को हटाने की कार्यवाही करें -कलेक्टर

एसडीएम देवास औद्योगिक क्षेत्र के अंदर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें-कलेक्टर श्री सिंह——— रिकॉन्सिलेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं करने पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 18 बैंक मैनेजरों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश———पैक्स कंप्यूटरीकरण कार्य में लापरवाही करने वाले प्रबंधकों का वेतन काटने की कार्यवाही करें————-जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में प्रतिदिन गतिविधियों का आयोजन करें———कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित————– देवास। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री संजीव जैन, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम टोंकखुर्द श्री संजीव सक्सेना, एसडीएम देवास श्री आनंद मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने सहकारिता और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से जिले में पैक्स कंप्यूटरीकरण की जानकारी लेकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पैक्स कंप्यूटरीकरण कार्य में लापरवाही बरतने वाले बैंक प्रबंधकों का वेतन काटने की कार्यवाही करें। बैठक में सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि 18 बैंक मैनेजरों द्वारा रिकॉन्सिलेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया है। जिसपर कलेक्टर श्री सिंह ने रिकॉन्सिलेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं करने पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 18 बैंक मैनेजरों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि डेट सर्टिफिकेट प्रकरणों को सभी जनपद सीईओ अपने-अपने क्षेत्र में देखे और फर्जी डेथ सर्टिफिकेट के मामले आने पर सख्त कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री सिंह ने अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी को जनपद पंचायत टोंकखुर्द अंतर्गत बने डेट सर्टिफिकेट की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी एसडीएम नगर परिषदों में ऑडिटोरियम के लिए जमीन का चिन्हांकन करें। एसडीएम देवास औद्योगिक क्षेत्र के अंदर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उज्जैन चौराहा पर स्थित पेट्रोल पंप को शीघ्र हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि टाटा चौराहा से रोबोट को हटाए और बिना सड़क सुरक्षा समिति की अनुमति ऐसे निर्माण नहीं करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 17 सितम्बर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में प्रतिदिन गतिविधियों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि देवास जिले में 17 सितम्बर को जिला अस्पताल सहित सभी विकासखण्डों में ब्लड डोनेशन कैम्प लगेंगे। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही कर मॉनिटरिंग करें। सेवा पखवाड़े के तहत प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन करें। दिनांक 20 सितम्बर को देवास में मैराथन का आयोजन किया जायेगा। सभी विकासखण्डों में भी मैराथन का आयोजन करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नवरात्रि के दौरान सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था देखें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की शिकायतें ज्यादा लंबित होने पर सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर आपके द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के निराकरण में रुचि लें। जिले में स्वास्थ्य विभाग की शिकायतें सबसे ज्यादा लंबित रहती है, जिससे जिले की रैंकिंग भी गिरती है। सीएमएचओ और सिविल सर्जन सभी लम्बित शिकायतों का अभियान चलाकर शीघ्र निराकरण करें। शिकायतों का निराकरण नहीं करने वालो पर कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री सिंह ने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना और मातृवन्दना योजना के प्रकरणों की गहनता से समीक्षा कर प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी शि‍कायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्प लाइन पर शिकायतों का निराकरण नहीं करने वालों पर कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, समाधान ऑनलाइन, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को टीएल प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम डेशबोर्ड पर प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम डेशबोर्ड का अवलोकन कर प्रकरणों की समीक्षा करें। कलेक्टर श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें।कलेक्टर श्री सिंह ने गो-प्रबंधन की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि जिले में हाईवे पर गो प्रबंधन के लिए कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई थी और जिन कोटवारों द्वारा कार्य नहीं किया गया उनका दो-दो दिन का वेतन काटने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम देवास द्वारा अमृत 2.0 अंतर्गत किये जा रहे जलप्रदाय एवं सिवरेज कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना, डॉ भीमराव आंबेडकर कामधेनु योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसबीआई के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से एसबीआई में सैलेरी अकॉउंट के लाभ बताए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top