मॉ शिप्रा नदी में पर्याप्त जल आने पर महापौर द्वारा की गई पूजा-अर्चना

देवास। मॉ शिप्रा नदी में हाल ही मे आए वर्षाकाल मे पर्याप्त जल आने पर नगर निगम महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने 8 सितम्बर सोमवार को विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर की गई। महापौर ने बताया कि शिप्रा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी आस्था, परंपरा और पहचान का प्रतीक है। नदी में जल का प्रवाह फिर से देखकर मन में श्रद्धा और संतोष की भावना जागृत होती है। यह हमारे पर्यावरणीय प्रयासों और जनभागीदारी का परिणाम है, उन्होंने कहा कि पूजा-अर्चना के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से और भी भक्तिमय बना दिया। अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, ग्राम क्षिप्रा सरपंच विश्वास उपाध्याय, निगम स्वास्थ्य विभाग समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद राजा अकोदिया, राहूल दायमा,महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि बाबु यादव, अजय पडियार, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, भाजपा नेता रघु भदौरिया, विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल, दुर्गेश चिल्लेरिया, निगम उपायुक्त आरती खेडेकर, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार आदि उपस्थित रहे और शिप्रा मैया के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा घाटों की साफ-सफाई, जल संरक्षण उपायों और वर्षा जल संचयन जैसी पहलों के चलते नदी में पानी की आवक संभव हुई है। महापौर ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे नदी की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। इस पुनः जागृत जलधारा को नगर के लिए शुभ संकेत मानते हुए महापौर ने भविष्य में और भी जल-संरक्षण अभियानों को तेजी से आगे बढ़ाने की बात कही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top