देवास। 5 अगस्त को कैलादेवी चौराहे ओर बीमा चौराहे पर भगवान गणेश जी मूर्तियां खंडित कर दी थी। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने इस मामले में रितेश पिता मोहनलाल अजमेरिया, रितेश पिता दिलीप सिन्नम, रवि पिता सोहन अजमेरिया सभी निवासी रेवा बाग गिरफ्तार कर लिया है