
देवास । औद्योगिक थाना क्षेत्र के ढांचा भवन में 2 अगस्त को दो मासूम बच्चों 3 वर्षीय निशा और 7 वर्षीय हेमंत की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा किया है। बच्चों की मां प्रिया यादव के प्रेमी लोकेंद्र मालवीय निवासी सोनकच्छ ने दोनों बच्चों के मुंह पर तकिया रखकर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है और गहन जांच शुरू कर दी है। प्रिया अपने पति विष्णु कटारा से अलग रह रही थी । इसके बाद वह अपने दोनों बच्चों के साथ पीथमपुर में एक निजी कंपनी में काम करने लगी थी। यहीं उसकी मुलाकात ट्रक ड्राइवर लोकेंद्र मालवीय से हुई, जिसके साथ उसका प्रेम संबंध शुरू हो गया। डेढ़ महीने पहले प्रिया अपने बच्चों के साथ देवास के ढांचा भवन क्षेत्र में किराए के मकान में रहने आई थी, जहां लोकेंद्र ने इस घटना को अंजाम दिया।