
देवास। नगर निगम उद्यान समिती की बैठक निगम लाक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल की अध्यक्षता मे निगम बैठक हाल मे गुरूवार 31 जुलाई को ली गई। बैठक मे शहर मे स्थित उद्यानों के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। समिती अध्यक्ष श्री पटेल के द्वारा उद्यान विभाग प्रमुख को निर्देशित किया गया कि उद्यान समिती शहर मे स्थित उद्यानों का निरीक्षण करेगी तथा उद्यानों मे बच्चो व नागरिकों के मनोरंजन हेतु लगे संसाधनों को देखा जावेगा एवं जिन उद्यानों मे संसाधनों की कमी है वहां व्यवस्था की जाने की कार्यवाही की जावेगी। बैठक मे उद्यानों के विकास कार्यो की तथा प्रचलित निविदाओं की अद्यतन स्थिती के बारे मे जानकारी ली गई। बैठक मे निगम स्वास्थ्य विभाग समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, निगम उपायुक्त जाकीर जाफरी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा सहित उद्यान विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।