एक्टिवा एवं एक मोटर साइकिल से मदिरा के परिवहन करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ़्तार

अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई

48 कैन बियर 70 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 20 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कलेक्टर महोदय देवास श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के* *मार्गदर्शन में आबकारी देवास* द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमें *दिनांक 24.07.2025 को देवास शहर में रात्रि के समय मुखबिर सूचना के आधार पर एक जुपिटर स्कूटर क्रमांक एम पी 41 जेड ए 7367 पर एक व्यक्ति 20 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी 09 एन एन 5095 पर एक पेटी (50 पाव )देशी मदिरा प्लेन का परिवहन करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा वी के रेस्टोरेंट बायपास से 20 पाव देशी मदिरा और 48 केन बियर बरामद की गई है जिनके विरुद्ध कुल 03 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद् कर विवेचना में लिए गए जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग रुपए 135000 है । आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ,प्रेम यादव , आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया आरक्षक आशीष ,निहाल खत्री सैनिक किशोर सिसोदिया ,अनिल चोहान ,अनिल अकोडिया सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top