निगम उपायुक्त श्री जाफरी ने किया जिला पशु चिकित्सालय का निरीक्षणदुर्घटनाग्रस्त गायों के उपचार स्थल में विशेष स्वच्छता बनाए रखने के दिए निर्देश

देवास। 9 जुलाई बुधवार को निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी ने उज्जैन रोड स्थित जिला पशु चिकित्सालय परिसर में स्थित श्वान बधियाकरण केंद्र और दुर्घटनाग्रस्त गायों के उपचार स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर एस.के. श्रीवास्तव भी साथ थे। उपायुक्त श्री जाफरी ने श्वान बधियाकरण केंद्र पर फिनाइल साबुन सहित अनावश्यक सामग्री तत्काल उपलब्ध कराने,पिंजरो कि मरम्मत व मुख्य द्वार को ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। हांका गैंग दरोगा आमीन शेख को आवारा श्वानों को पकड़कर उन्हें बधियाकरण केंद्र पर पहुंचाने हेतु आदेशित किया। उन्होंने कहा कि विशेषकर वर्षाऋतु में गायों के बैठने के लिए सुखे स्थान की व्यवस्था करें।उपायुक्त ने दुर्घटनाग्रस्त गायों के उपचार स्थल पर उपयंत्री को वर्षाजल की निकासी सुनिश्चित करने और पेवर ब्लॉक लगाने के निर्देश दिए और अभिलेखो को भी देखा। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर संजीव कुमरे,नगर निगम पशु चिकित्सक डॉक्टर सुश्री उर्वशी चौधरी, निगम मुख्य स्वच्छता निरीक्षक हेमंत उबनारे, रवि कृष्ण गोयनर, डॉग कैचिंग दरोगा सोनू डूमाने उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top