सिविल लाईन पुलिस ने घेराबंदी कर 2 को पकड़ा

थाना सिविल लाईन देवास की बड़ी कार्यवाहीअवैध 2 देशी पिस्‍टल मय मैग्‍जीन एवं राउंड के साथ 2 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा ★ अवैध फायर आर्म्स लेकर स्कॉर्पियो से घूम रहे 2 शातिर बदमाश, पुलिस थाना सिविल लाईन की गिरफ्त में । ★ आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल व 4 जिन्दा कारतूस जप्त एवं स्कार्पियो वाहन जप्‍त

देवास। शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध हथियार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सिविल लाईन द्वारा अवैध फायर आर्म्स के साथ 02 शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सिविल लाईन थाना प्रभारी श्री हितेश पाटिल द्वारा टीम का गठन कर लगाया गया है। टीम द्वारा क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर आसूचना संकलित की जा रही थी । इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति नागूखेड़ी बायपास पर काले कलर की स्कॉर्पियो से निकल रहे है जिनके पास अवैध हथियार भी है। उक्त सूचना पर तत्काल टीम द्वारा नागूखेड़ी बायपास पर घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को स्‍कार्पियो सहित पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम- 1. राकेश राठौर पिता जगदीशचन्द्र जाति कहार उम्र 33 साल निवासी 10 रामघाट मार्ग कहारवाड़ी उज्जैन, 2. कुलदीप यादव पिता राजेश यादव गवली उम्र 25 साल नि. मालीपूरा फतेसिंह गली तराना उज्जैन हाल मुकाम काहरवाडी उज्जैन बताया। इनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से अवैध 2 देशी पिस्टल व 4 जिन्दा राउण्ड मिलें , जिन्हें विधिवत जप्त किया गया। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना सिविल लाईन पर अपराध 483/2025 व अपराध क्रं.484/2025 धारा 25,27 आयुध अधिनियम 1959 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पूछताछ की जा रही है। माननीय न्‍यायालय से पुलिस रिमाण्‍ड ली जाकर आरोपियों से अवैध हथियारों के स्त्रोत व अन्य अपराधों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।गिरफ्तार आरोपी- 1. राकेश राठौर पिता जगदीशचन्द्र जाति कहार उम्र 33 साल निवासी 10 रामघाट मार्ग कहारवाड़ी उज्जैन, 2. कुलदीप यादव पिता राजेश यादव गवली उम्र 25 साल नि. मालीपूरा फतेसिंह गली तराना उज्जैन हाल मुकाम काहरवाडी उज्जैनजप्त मश्रुका – 02 अवैध देशी पिस्टल, 4 जिन्दा राउंड, काले कलर की स्कॉर्पियो कुल किमती 20 लाख रूपयेसराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक हितेश पाटिल थाना प्रभारी सिविल लाईन देवास, सउनि राकेश तिवारी, सउनि परवेज खान, प्र.आर. 861 पवन पटेल, प्र.आर. 04 संतोष रावत, आर. 29 भूपेन्द्र, आर. 242 मातादीन एवं पुलिस लाईन से उनि राधेश्याम वर्मा, प्र.आर. 294 बलसिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top