देवास । इटावा क्षेत्र स्थित त्रिलोक नगर में मंगलवार रात को असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाए जाने की गंभीर घटना सामने आई है। एक स्थानीय फोटोग्राफर ने अपने परिचितों जितेन्द्र वशिष्ठ, संदीप भावसार और संदीप पांचाल के साथ सिविल लाइन थाने पर उपस्थित होकर आरोप दर्ज कराया कि 5 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार 6 युवक – मनोज उर्फ गोलू, गौरी, प्रेम, शुभम सूर्यवंशी, शुभम रघुवंशी और बबलू चावल – हाथों में लोहे के पाइप और डंडे लेकर आए और गाली-गलौज करते हुए उससे ₹5000 हफ्ता देने की मांग करने लगे।पीड़ित द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर आरोपियों ने उस पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया, जिससे उसे पीठ पर चोटें आईं। इसके बाद आरोपियों ने उसकी स्कूटी (क्रमांक MP41 ZJ 2213) को क्षतिग्रस्त कर दिया और मोहल्ले में उत्पात मचाते हुए कई अन्य नागरिकों – जितेन्द्र वशिष्ठ, संदीप भावसार, अक्षय सोलंकी, दीपक मालाकार, संजय गोस्वामी, प्रकाश सोलंकी, विरेन्द्र तौमर, सुनील घारू, किरण दुबे सहित अन्य की गाड़ियों के कांच तोड़ दिए।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी स्कूटी की डिक्की में रखी नकद राशि भी गायब पाई गई। जब उसने आरोपियों को रोका, तो वे जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (2023) की विभिन्न धाराओं बीएन 119 (1) एस, 191 (2) एस, 191(3) एस, 296एस, 3 (5)एस, 324(4) एस और 351 (3) 7 एस – के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।