देवास/कांटाफोड़। माता की शिक्षा और पिता के संस्कार से मंतशा खान ने किया क्षेत्र का नाम रोशन सफलता की इबारत लिखकर बनी वाणिज्य कर अधिकारी एंकर – माता की शिक्षा और पिता के संस्कार से नगर की बेटी मंतशा खान ने क्षेत्र को गौरान्वित किया। जैसे ही मंतशा खान के वाणिज्य कर अधिकारी बनने की खबर मिली क्षेत्र मे एक खुशी की लहर दौड गई। हर कोई इस खुशी का सानी बनने को आतुर दिखाई दिया। विओ …मंतशा खान नगर के शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय विद्यालयो से अपनी शिक्षा प्राप्त कर अपने लक्ष्य की और बढी।मंतशा खान ने ग्रामीण परिवेश से निकलकर कांटाफोड़ के विद्यालयों में अध्ययन कर इस मुकाम को हासिल किया है। मंतशा बचपन से ही पढ़ने में होनहार थी। वह 10 वी एवं 12 वी की परीक्षा में भी टॉपर रही उसकी लगन कड़ी मेहनत एवं लक्ष्य तक पहुंचने के जुनून ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती उसकी सफलता पर नगर तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो वरिष्ठ नागरिको शिक्षाविद सहित गणमान्य नागरिक जनो तथा पत्रकारो ने बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं दी।