रक्तदान शिविर के साथ मनाया कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल का जन्मदिनसैकड़ों यूनिट रक्तदान कर कार्यकर्ताओं ने रक्त से तोलकर किया अनोखा सम्मानदेवास सेवा और समाजसेवा के जज़्बे को नई ऊंचाई देते हुए कांग्रेस नेता एवं नर्मदा युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल का जन्मदिन इस बार देवास में कुछ खास अंदाज में मनाया गया। सामान्यत: जन्मदिन पर केक और समारोह देखने को मिलते हैं, लेकिन प्रवेश अग्रवाल और उनके कार्यकर्ताओं ने इस अवसर को जनसेवा से जोड़ते हुए 20 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्थानीय मंडूक पुष्कर स्थल पर इस शिविर का समापन हुआ, जहां अंतिम दिन 150 से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को एक अनोखे अंदाज़ में सम्मानित करते हुए रक्त से तौलकर इतिहास रच दिया। यह दृश्य पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा। मीडिया से चर्चा में प्रवेश अग्रवाल ने कहा, कि आज का दिन मेरे लिए अविस्मरणीय है। मेरे कार्यकर्ताओं ने जिस तरह मुझे रक्त से तौला है, उससे मेरा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। यह रक्त जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदान साबित होगा। मैं हमेशा देवास और यहां की जनता की सेवा के लिए समर्पित रहूंगा।शिविर में रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं के समग्र प्रमाण पत्र भी प्रवेश अग्रवाल को भेंट किए गए।