देवास । आदिवासी बचाओ, अधिकार दिलाओ ,पदयात्रा 27 जुलाई को शुरू हुई है । खातेगांव विधानसभा के खिवनी गांव से भोपाल तक राहुल इनानिया के नेतृत्व में उठी आदिवासी अधिकारों की हुंकार* देवास जिले की खातेगांव विधानसभा के खिवनीगांव से है जहां भारी बारिश के बीच आदिवासी परिवारों के मकान तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल इनानिया ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है राहुल इनानिया ने आदिवासियों के अधिकारों के लिए “आदिवासी बचाओ, अधिकार दिलाओ” पदयात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा खातेगांव विधानसभा के खिवनी से भोपाल तक निकाली जा रही है, जिसमें गांव के सैकड़ों ग्रामीण, बुजुर्ग,और इस यात्रा में 100 से अधिक आदिवासी महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। पहले दिन यह यात्रा खिवनी से जियागांव तक पहुंचेगी राहुल इनानिया ने प्रशासन चेतावनी दी है:जब तक आदिवासियों को जमीन के पट्टे नहीं दिए जाते और मकान नहीं बनाए जाते, हम यह यात्रा समाप्त नहीं करेंगे। अगर भोपाल में भी हमारी बात नहीं सुनी गई, तो हम दिल्ली तक जाएंगे प्रशासन द्वारा खिवनी अभ्यारण्य विस्तार के नाम पर आदिवासियों को उजाड़ा जा रहा है, लेकिन अब तक न किसी को मुआवज़ा मिला है,न ही नया मकानउन्होंने यह भी मांग की कि जिन वन विभाग के अधिकारियों ने भारी बारिश में आदिवासियों के घर तोड़े हैं, उन्हें निलंबित किया जाए और आदिवासियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए जाएं।इनानिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार प्रशासन के साथ मिलकर गरीब आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा “यह सिर्फ पदयात्रा नहीं, जल-जंगल-जमीन और हक की लड़ाई है।”अब देखना होगा कि सरकार इस संघर्ष को कैसे जवाब देती है।