आवागमन में बाधित गौवंश को पकड़कर गौशाला भेजा
देवास। नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो एवं अन्य स्थलों पर आवागम बाधित करने वाले गौ वंश को पकड़कर शंकरगढ स्थित गौशाला में भेजा जा रहा है। 12 जुलाई को नगर निगम द्वारा प्रमुख मार्गो से 15 गौ वंश को परिवहन के माध्यम से गौशाला भेजा गया। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुसार सोमवार से 50 गौ वंश को प्रतिदिन पकड़ने का लक्ष्य निगम गैंग प्रभारी को सौंपा गया है। इसके लिये अतिरिक्त रूप से एक दल भी बनाकर कार्यवाही की जाएगी।