देवास नगर निगम कब और कहां देगी पानी

मंगलवार को सुबह होने
वाला जल वितरण कुछ क्षेत्रो मे lबुधवार को सुबह किया जावेगा
देवास। नगर निगम जलप्रदाय विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को सुबह 07:00 से दोपहर 04:00 बजे विघुत कम्पनी द्वारा विघुत लाईट बन्द करने का शटडाउन के कारण क्षिप्रा जल यंत्रालय प्लांट बन्द होने से शहर की निम्न टंकी से जल वितरण मंगलवार को पानी सप्लाई नही हो पायेगा, जिसमे वार्ड क्रमांक 33 बड़ी टंकी के क्षेत्र राधागंज, वार्ड 34 गवली मोहल्ला, वार्ड 37 पुरानी जेल रोड, वार्ड 38 भवानी सागर, वार्ड 40 हैबतराय मार्ग, वार्ड 42 तोडी के क्षेत्रो मे होने वाले जल वितरण मंगलवार सुबह नही करते हुये बुधवार को सुबह जल वितरण किया जावेगा।
शंखद्वार टंकी से जुड़े वार्डों में मंगलवार (22 अप्रैल) को जल आपूर्ति नहीं होगी। इन क्षेत्रों में अब पानी की सप्लाई बुधवार सुबह, 23 अप्रैल को की जाएगी।
इनमें वार्ड 27: आनंद नगर, वार्ड 28: हरिजन मोहल्ला, नई आबादी। वार्ड 29: वासुदेवपुरा, गीता भवन, स्टेशन रोड। वार्ड 30: शिमला कॉलोनी, झुग्गी झोपड़ी, शिवम स्टेट। वार्ड 31: अंबेडकर नगर, इंदिरा नगर में मंगलवार को
जल वितरित नहीं होगा।

शंखद्वार टंकी से जुड़े वार्ड में बुधवार के स्थान पर अब यह गुरुवार सुबह, 24 अप्रैल को सप्लाई की जाएगी।
वार्ड 31: भोंसले कॉलोनी। वार्ड 32: पुलिस लाइन। वार्ड 30: गजरा गियर्स चौराहा। वार्ड 29: कंजर मोहल्ला। वार्ड 27: तिलक नगर का जल वितरण गुरुवार को सुबह किया जाएगा।
बड़ी टंकी से बुधवार को होने वाली जल आपूर्ति 24 अप्रैल, गुरुवार को की जाएगी। संबंधित क्षेत्र वार्ड 38: रघुनाथपुरा। वार्ड 39: ईदगाह रोड, गोया। वार्ड 40: जोशीपुरा, शांतिपुरा में गुरुवार को सुबह जल वितरण किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी