
देवास। वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुये एवं शहर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने हेतु आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा खाद्य सामग्री का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों द्वारा अपने व्यवसाय के स्थान पर गंदगी फैलाने वालों पर सतत रूप से कार्यवाही कर उन्हें समझाईश भी दी जा रही है। इसी अन्तर्गत निगम की टीम के द्वारा गुरूवार 21 अगस्त को उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे स्थित चाय का व्यवसाय करने वाले मोहम्मद युनुस द्वारा अपनी दुकान के आस पास गंदगी फैलाने पर 5 सौ रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में निगम मुख्य स्वच्छता निरीक्षक हेमंत उबनारे वार्ड 27 दरोगा विकास बंजारे, जितेंद्र बंजारे उपस्थित रहे।