देवास जेल में अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की टीम पहुंची ।। डॉक्टरों ने किया चैकप

जिला जेल देवास में दिनांक 05.08.2025 को अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,देवास के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन

देवास। जिला जेल देवास में दिनांक 05.08.2025 को अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देवासके चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम द्वारा एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन कियागया। शिविर का उद्देश्य बंदियों को प्राथमिक व विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था, ताकि जेल परिसर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की समय पर पहचान एवं उपचारसुनिश्चित किया जा सके। शिविर में विभिन्न विभागों जैसे कि जनरल मेडिसिन,गायनेकोलॉजिस्ट, स्किन एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया और बंदियों की स्वास्थ्य जांच की। कुल 98 बंदियों की चिकित्सा जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक परामर्श और दवाएँ प्रदान की गईं। श्रीमती हिमानी मनवारे, जेल अधीक्षक जिला जेल देवास के मार्गदर्शन में श्री अनिल दुबे, जेल उप अधीक्षक एवं श्रीमती वैशाली भारद्वाज, फार्मासिस्ट जिला जेल देवास द्वारा शिविर का सफल आयोजन करवाया जाकर शिविर के अंत में बताया कि “इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर बंदियों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा मेंएक महत्वपूर्ण कदम हैं। अमलतास अस्पताल की यह पहल है।यह चिकित्सा शिविर पूर्णतः सफल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top