बागली में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिला अधिकारियों की बैठक ली एवं सभा स्‍थल का निरीक्षण किया

सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें देवास । बागली में 14 अक्‍टूबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के बागली में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली एवं बागली में सभा स्‍थल का निरीक्षण किया। बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, हितलाभ वितरण सहित अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विस्तृत योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रम के संबंध में सभी संबंधित अधिकारी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए वे मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में कोई कमी न रखें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्‍योति शर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्‍टर श्री संजीव जैन, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम देवास श्री आनंद मालवीय, एसडीएम टोंकखुर्द श्री संजीव सक्‍सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री ऋतु चौरसिया सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के पश्‍चात कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने बागली में विधायक श्री मुरली भंवरा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के साथ सभा स्‍थल और हैलीपेड के लिए चिंहित जगह का निरीक्षण किया। उन्‍होंने बागली में नव निर्मित सांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्‍होंने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्‍थल पर आवागम, बैठक की उचित व्‍यवस्‍था, ट्राफिक व्‍यवस्‍था, पेयजल की उचित व्‍यवस्‍था, अस्‍थाई शौचालय, वाहनों की पार्किंग व्‍यवस्‍था, हैलीपेड, सुरक्षा, चिकित्‍सा और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्‍टर श्री संजीव जैन, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, एसडीएम बागली श्री शिवम यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top