ओडिशा। यहां के बालासोर स्थित फकीर मोहन कॉलेज में 20 वर्षीय छात्रा को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में एबीवीपी के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। छात्रा ने अपने विभागाध्यक्ष के खिलाफ ही यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इसके बाद छात्रा ने खुद को आग लगा ली। 95 फीसदी से ज्यादा जलने की वजह से छात्रा की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि छात्रा जब दिक्कतों का सामना कर रही थी, तभी कुछ छात्रों ने उसे उकसाया। यह भी बताया जा रहा है कि उन स्टूडेंट्स ने आत्मदाह के प्रयास में छात्रा की मदद भी की थी। अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार देर रात उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, कॉलेज में सहायक प्रोफेसर समीरा कुमार साहू और संस्थान के पूर्व प्राचार्य दिलीप घोष को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।