कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे…यह माद्दा रखते थे मरहूम बारी साहब।। इस तरह किया याद

मरहूम हाजी सैय्यद अब्दूल बारी साहब को खिराज़-ए-अकिदत पेश की गई।

देवास । ब्राइट स्टार मुस्लिम एसोसिएशन के संस्थापक मरहूम हाजी सैय्यद अब्दूल बारी साहब की यौमे पैदाईश (30 अगस्त) पर संस्था ने पौधा रोपण किया जिसमे *विशेष रूप से पधारी अब्दूल बारी साहब की पत्नि श्रीमती सुल्तान बानो* के सांथ संस्था अध्यक्ष मेहशर अली सैय्यद, सचिव सादिक शेख, कोषाध्यक्ष अनवर हुसैन, कार्यकारिणी सदस्य मो. शरीफ खान, जमीलउद्दीन शेख, शकिल शेख एवं वरिष्ट सदस्य मतीन एहमद शेख, मो. अफजल खान, इब्राहिम नागौरी, इश्तियाक एहमद शेख, रशीद शेख, अब्दुल मजीद खान (प्यारे मिया), संस्था प्राचार्य सुश्री इरफाना कुरैशी, संजीदा खान, एस. बी. मिश्रा, स्टॉफ के सांथ विद्यार्थी उपस्थित रहे l

सेंट्रल एकेडमी की असेम्बली को-ऑर्डिनेटर कक्षा 12 वीं की छात्रा माहुर शेख द्वारा स्वर्गीय सय्यद अब्दुल बारी सर के जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं व शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा स्थापित की गई संस्था के बारे में बताया गया l इस मौक़े पर ब्राइट स्टार स्कूल में मुख्तलिफ काम्पीटिशन, क्विज काम्पीटिशन, स्पीच काम्पीटिशन का आयोजन किया गया। क्वीज़ काम्पीटिशन में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विधार्थी मो. रेहान खान, गौरव यादव, उज्जवल सोलंकी कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्रा आरेफीन पठान, शुमायला खान, सोफिया शाह विजेता रहे। स्पीच प्रतियोगिता में सै. अलशीफा, अफशीन अली, अलज़ा फातिमा, तस्मीया मंसूरी, प्रियांशी, अक्शा शेख, शीफा पठान, खुशनुमा खान, नायफा शेख आदि ने भाग लिया और अफशीन अली, अलफैज शेख विजेता रहे।

इस अवसर पर पूर्व सचिव मतीन एहमद शेख द्वारा संस्था के संस्थापक मरहूम हाजी सैय्यद अब्दूल बारी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उन्होंने *_”एक सामान्य परिवार में जन्म लिया परंतु अपना जीवन समाज एवं लोक कल्याण के लिए समर्पित किया, शिक्षा की ज्योति जलाकर सभी वर्ग को उसका लाभ मिले और कोई भी शिक्षा से वंचित ना रह जाये”_* इसी भावना से प्रेरित होकर मौलाना आज़ाद कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय, ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, ब्राइट स्टार सेंट्रल एकेडमी संस्थान दिए जिसमे आने वाली पीढ़ियां शिक्षित होकर अपना भविष्य संवार रहीं हैं l वो कहा करते थे *इल्म हासिल करें.. दीन और दुनिया इसी से रोशन हैं…* इन्ही शब्दों के सांथ हम उन्हें खिराज़-ए-अक़िदत पेश कर 2 मिनिट का मोन रखा l महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस. बी. मिश्रा ने कहा कि, “आज हम सबके मार्गदर्शक हमारे बीच नहीं है परंतु उनके विचार और उनकी विचारधारा को हम सदैव अंगीकार करते रहेंगे।” कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निलोफर शेख द्वारा किया गया एवं आभार इश्तियाक एहमद शेख ने माना l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी