
देवास। भारतीय जनता पार्टी जिला देवास के जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने कमल अहिरवार को नया दायित्व सौंपते हुए भाजपा जिला देवास का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। इस अवसर पर अहिरवार ने जिला अध्यक्ष श्री सेंधव सहित समस्त पार्टी नेतृत्व का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया और कहा कि वे संगठन की नीतियों और दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कमल अहिरवार को इस नियुक्ति पर शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।