
देवास। जिला बास्केटबॉल संघ सचिव संजय पाटिल ने बताया कि आई टी एम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में दिनांक 23 जून से 28 जून तक मध्यप्रदेश बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित 48 वीं राज्यस्तरीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप आयोजित मे देवास जिला बास्केटबॉल टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया,एवं रजत पदक जीता। गत वर्ष आयोजित राज्यस्तरीय स्पर्धा में देवास बास्केटबॉल टीम विजेता रही थी, अपने लीग मैच मुकाबले में देवास टीम ने जाफ़ जबलपुर टीम को 57 – 35 से, भोपाल डिस्ट्रिक्ट को 49 – 27 से, वही क्वार्टर फाइनल में रीवा को 62 – 39 से एवं सेमीफाइनल में आर सी सी भोपाल को 52- 34 से हराया, वही फाइनल में साई सेंटर जबलपुर की टीम से कड़ा मुकाबला करते हुए 39 – 31 के स्कोर के साथ उपविजेता होने का खिताब अपने नाम किया। इस स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी सितंबर में लुधियाना (पंजाब) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल स्पर्धा में भाग लेंगे। देवास टीम के कप्तान यश यादव थे, टीम के कोच धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं वीरेंद्र सिंह ठाकुर थे। मैनेजर आदित्य यादव थे। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि भारतीय बास्केटबॉल संघ के महासचिव विक्रम अवार्डी श्री कुलविंदर सिंह गिल थे विशेष अतिथि आई टी एम यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर श्री दौलत सिंह जी । टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल अधिकारी जयवीरसिंह भदौरिया, जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष मनीष पनवार, रईस खान, हेमेन्द्र निगम काकू, शक्तिसिंह गौड़, भारतसिंह राजपूत,संतोषसिंह गौड़,हेमन्त जोशी,संग्रामसिंह साठे,चंद्रभान शुक्ला, निसार खान,आकाश अवस्थी जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ, राकेश लश्करी, जावेद पठान आदि ने देवास जिला बास्केटबॉल के रजत पदक विजेता होने पर बधाई दी।