
देवास। अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई एक स्कूटर से 50 पाव देशी मदिरा के परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया कलेक्टर महोदय देवास श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमें *दिनांक 13.08.2025 को आबकारी वृत्त देवास ब* में गस्त के दौरान एक बिना नंबर की एक्टिवा की डिक्की में 50 पाव देशी मदिरा प्लेन का परिवहन करते हुए अक्कू निवासी नई आबादी को पकड़ा गया जिसके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग रुपए 85000 है । आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ,प्रेम यादव , आबकारी आरक्षक आशीष ,अरविंद सैनिक किशोर सिसोदिया ,अनिल चोहान .अनिल अकोडिया सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
