अमलतास आयुर्वेदिक संस्थान में बीएएमएस की पहली बैच की वाइट कोट सेरेमनी आयोजित

देवास । अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक में बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) की पहली बैच की वाइट कोट सेरेमनी का आयोजन दिनांक 12 दिसम्बर को मयंक हॉल में दोपहर 2:00 बजे से किया गया। यह आयोजन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन था, जहां उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में अपनी यात्रा का शुभारंभ करने का अवसर प्रदान किया गया।इस समारोह में अमलतास संस्थान के फाउंडर चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े (कुलपति), रजिस्ट्रार डॉ. संजय रामबोले, डीन डॉ. ए.के. पिठावा, डॉ. अनिता एस. घोड़के (प्राचार्या, आयुर्वेद), डॉ. नीलम खान (प्राचार्या फार्मेसी ), डॉ. योगेंद्र सिंह भदोरिया,(प्राचार्य होम्योपैथी),डॉ. संगीता तिवारी (प्राचार्या, नर्सिंग) और सहित संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।सेरेमनी के दौरान छात्रों को सफेद कोट पहनाया गया, जो चिकित्सा और सेवा के प्रति उनके समर्पण और दायित्व का प्रतीक है। यह आयोजन छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बना। छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं और उनके द्वारा समाज एवं चिकित्सा क्षेत्र में योगदान की आशा व्यक्त की गई।कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए, चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा:”आप सभी छात्रों से मेरी यह अपेक्षा है कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी लगन और मेहनत से प्रयास करें। अपने माता-पिता और संस्थान का नाम गर्व से ऊंचा करें। यह सफेद कोट सिर्फ एक पोशाक नहीं, बल्कि आपकी जिम्मेदारियों और चिकित्सा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।”इस अवसर पर बीएमएस के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। साथ ही, कुछ छात्रों के अभिभावकों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और अपने बच्चों को वाइट कोट पहनते हुए देखकर गर्व महसूस किया।यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि संस्थान के उद्देश्यों और मूल्यों को भी दर्शाता है। अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक द्वारा छात्रों को उनके भविष्य की ओर मार्गदर्शित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी