स्कूल में ताला लगाने पर कलेक्टर हुए सख्त, हुई FIR

उदय नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलीपुरा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय भिलालापुरा में ताला लगाने व धमकाने वाले आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
–——-
      देवास  । जिले के उदय नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलीपुरा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय भिलालापुरा में वि‌द्यालय भवन व परिसर पर ताला लगाकर अवैध कब्जा कर शासकीय कार्य में बाधा डालने, भवन के परिसर में स्कूल के बच्चो को पढाने से रोकने व शिक्षिका को धमकाने वाले आरोपियों के विरुद्ध  उदयनगर नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई ।
      एफआईआर में उल्लेख है कि शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत की गई है कि शा.प्रा.वि. भिलालापुरा के विद्यालय भवन में नागरिया पिता चैना, भारत पिता लालसिंह  द्वारा ताला लगाकर वि‌द्यालय भवन व परिसर पर ताला लगाकर अवैध कब्जा कर शासकीय कार्य में बाधा डाली जा रही है। इनके द्वारा 16 अप्रैल 2025 को विद्यालय भवन में ताला लगा दिया था, तत्पश्यात 23 जुलाई  2025 को तत्कालीन तहसीलदार  व बीआरसी बागली आदी की उपस्थिति में ताला खुलवाया गया था। इनके द्वारा पुनः 16 नवंबर को  विद्यालय भवन में ताला लगा दिया गया। जिससे शिक्षण कार्य बाधित रहाम 26 नवंबर को  तहसीलदार व राजस्व अमले,थाना प्रभारी  उदयनगर व पुलिस बल, बीआरसी बागली व अन्य शिक्षकगणो की उपस्थिती में पुनः ताला तोड़ कर कब्जा लिया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।  कार्यवाही के पश्चात जब विद्यालय भवन में शिक्षण कार्य जारी था व शासकीय शिक्षिका श्रीमती बसंती पंवार ड्यूटी पर थी तब विद्यालय भवन में आकर मौके पर उपस्थित शिक्षिका बंसती पंवार से विद्यालय भवन के परिसर में स्कूल के बच्चो को पढाने से रोका गया व अगले दिन से विद्यालय परिसर में पैर न रखना बोल कर धमकाया गया व जान से मारने की धमकी दी गई। जिसपर आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 132,351 (3) बीएनएस का पाया जाने से अपराध पंजिबद्ध किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top